सरकार ने कोरोनावायरस को लेकर अपना ऐतिहासिक फैसला वापिस ले लिया

आपको जानकार आश्चर्य होगा की कोरोनावायरस से मरने वालों के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजा देने के फैसले को सरकार ने वापस ले लिया है।आपको बता दे की इससे पहले मोदी सरकार ने कोरोनावायरस से मौत होने पर स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्स फंड यानि की एसडीआरएफ से मृतकों के परिजनों को 4 लाख की मुआवजा राशि देने का ऐलान किया था। भारत सरकार के जॉइंट सेक्रेटरी संजीव कुमार जिंदल ने अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी भी दी। 


उन्होंने बताया कि अब स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्स फंड के तहत (एसडीआरएफ) कोरोनावायरस के इलाज में होने वाले खर्च को दिया जाएगा।  इससे मतलब ये हुआ की अगर अब कोई कोरोना वायरस की चपेट में आ जाता है, तो उसके आइसोलेशन तथा जांच से लेकर इलाज तक में होने वाला सारा खर्च सरकार दे देगी। स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्स फंड (एसडीआरएफ) से धनराशि देने का फैसला भी राज्य सरकार करेगी। 


आपको बता दे की कोरोनावायरस को भारत सरकार ने आपदा भी घोषित कर दिया है। भारत में अब तक कोरोना वायरस के 89 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 10 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे भी दी गई है, जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से एक मौत कर्नाटक में हुई है, जबकि दूसरी मौत दिल्ली में हुई है। 


कोरोना से डरने की जरुरत नहीं है बस सावधान रहने की जरुरत है। भारत ने इससे निपटने के लिए कई उपाय किये है। और आगे भी कर रही है। उम्मीद है इस बीमारी से जल्द भारत बाहर निकल आएगा।