एक्स बिग बॉस प्रतिभागी सिंगर दीपक ठाकुर ने कहा- मेरे गांव को नहीं होगा कोरोना

कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में 21 अप्रैल तक लॉकडाउन है। लोगों एक जगह से दूसरी जगह पर जाने से बचते रहे हैं। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि कोविड -19 संक्रमण ना फैले। इस बीच गायक और एक्स बिग बॉस प्रतिभागी दीपक ठाकुर ने कहा कि उनके गांव तक कोरोना नहीं पहुंचेगा। इसके पीछे की वजह भी उन्होंने बताया। 


बातचीत में दीपक ने बताया कि बिहार के मुजफ्फरपुर में स्थित उनके गांव तक कोरोना की पहुंचने की संभावान नहीं है। सरकार की व्यस्थाओं पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, 'हमको इतना पता है कि हमारे गांव को कोरोना नहीं होगा। इसके पीछे वजह है कि बाहर से कोई वहां जाता ही नहीं है। जो लोग है, वहीं के हैं। बात यह है कि पार्सपोर्ट एरिया से जो बचे हुए गांव हैं, जो राशन कार्ड वाले गांव हैं, वहां अभी कोरोना का पहुंचान मुश्किल है। हालांकि, अब जो बाहर से आ रहे हैं। वह मुश्किल में हैं।'


वहीं, गांव की मूलभूत सुविधाओं को लेकर दीपक ने कहा, 'मेरे गांव में सड़क आजतक नहीं बनी है। लोगों ने पक्की सड़क नहीं देखी है। गांव तीन ओर से पानी से घिरा हुआ है। लोगों  को मास्क और सेनिटाइज़र जैसी चीज़ों के बारे में पता नहीं हैं। इसके लिए हमने प्रयास भी किया। नेताओं ने आश्वासन भी दिया, लेकिन कुछ भी होता नज़र नहीं आ रहा है। गांव में बिजली भी 'मुक्काबाज़' फ़िल्म की शूटिंग के बाद आई।'


दीपक  ने लोगों से लॉकडाउन को मानने की अपील की। उन्होंने कहा, 'जब सरकार कुछ बात कह रही है, तो लोगों का मनाना चाहिए। वह आपका ख्याल भी रख रही है। ख़ाने की व्यवस्था कर रही है। अकाउंट में पैसे दे रही है। इसके बाद भी कुछ लोग सिर्फ यह देखने घर से बाहर निकल रहे हैं कि कोई कहीं बाहर नहीं निकला तो नहीं है। ऐसा नहीं करना चाहिए। घर पर बैठकर आप मोबाइल चला सकते हैं। सरकार ने आपके मनोरंजन के लिए रामायण और महाभारत जैसे शोज़ का प्रसारण भी कर रही है।'


दीपक ने आगे बताया कि मैं खुद भी घर में बंद हूं। बीच में मैं ख़ासी की शिकायत भी हुई थी। हालांकि, इसके बाद डॉक्टर की सलाह ली और जांच कराई। मुझे कोरोना वायरस की शिकायत नहीं है। मैं अपने परिवार के साथ सुरक्षित हूं। 


आ रहा है नया एलबम


वर्क फ्रंट की बात करें, तो 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' और 'मुक्काबाज़' जैसी फ़िल्मों गाना गा चुके दीपक अपना एलबल लेकर आ रहे हैं। उनका नया एलबल ले उड़ान 12 अप्रैल को रिलीज़ होने वाला है।